हजारीबाग। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस के अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह सहित जिला के समस्त कांग्रेसजनों ने केन्द्र सरकार के द्वारा किसान विरोधी तीन काला कानून जबरन पारित किए जाने के विरोध में अपने-अपने घरों में काला झंडा और काला बिला लगाकर किसान आंदोलन का समर्थन किया।
ज्ञात हो कि पहला कानून अनाज भंडारण की सीमा कानूनन समाप्त कर दी गई है, जिससे अब अनाजों व फसलों की जमाखोरी बढ़ेगी । पूंजीपति कम मुल्य देकर फसल खरीदेंगे, भंडारण करेंगे एंव अधिक मुल्य पर बाजार में बेचकर अधिकतम मुनाफा कमाएंगे । इससे किसान को कोई लाभ नही होगा । दूसरा कानून सरकारी कृषि मंडियां व बाजार ध्वस्त हो जाएगी । APMC कृषि उपज खरीद प्रणाली नष्ट हो जाएगी । अब निजी मंडियां फसलों की कीमत तय करेंगी । किसानों को फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य ( MSP ) नही मिलेगा। कृषि क्षेत्र मे रोजगार खत्म हो जाएंगे। तीसरा कानून पूंजीपति/निजी निवेशक/कम्पनियां किसानों के साथ अपने शर्तो पर व्यवसायिक समझौता करेंगे । किसान अपने ही खेत में मजदूर बना दिए जाएंगे ।समझौते में किसी प्रकार का विवाद होने पर किसानों को अफशरशाही एंव अदालतों का चक्कर काटना पड़ेगा ।
कानूनी दाव पेंचो मे किसानों को उलझाकर उनका शोषण किया जाएगा।इस प्रकार इन तीनों कानूनों से किसानों को लाभ नहीं बल्कि उनका दोहन और शोषण ही किया जाएगा । हजारीबाग जिला के सभी किसान भाईयों-बहनों भाजपा की मोदी सरकार के किसान विरोधी षड्यंत्र के विरोध एकजुट होकर संघर्ष करें । कांग्रेस पार्टी मुखर होकर इस संघर्ष मे आपके साथ खड़ी है । उक्त जानकारी जिला के उपाध्यक्ष सह मीडीया प्रभारी निसार खान ने दी है।