बेगूसराय। जम्मू कश्मीर में आतंकी वारदात में शहीद हुए लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार के अंतिम दर्शन के लिए बेगूसराय में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। रात करीब डेढ़ बजे पार्थिव शरीर सेना के गाड़ी से बेगूसराय पहुंचते ही लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है।

तिरंगे में लिपट कर अंतिम बार घर आए ऋषि की एक झलक पाने के लिए बेचैन रहे। इस दौरान एक ओर शहीद ऋषि अमर रहे और भारत माता का जयकारा गूंज रहा है तो वही पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे से पूरा बेगूसराय गूंज रहा है। सोमवार को सुबह सात बजे लेफ्टिनेंट के पैतृक आवास पर गार्ड ऑफ ऑनर देने के बाद जब पार्थिव शरीर सेना के वाहन के लिए चला तो एक ओर मां- पिता, बहन सहित सभी परिजन के आंसू थम नहीं रहे थे तो दूसरी ओर धैर्य भी था कि हमारा लाल भारत माता की सेवा करते हुए शहीद हुआ है।

सेना के ट्रक से पार्थिव शरीर जीडी कॉलेज में लोगों के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचा तो भीड़ को काबू करने के लिए स्थानीय प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी करनी पड़ी। यहां भी लोग लगातार पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा बुलंद कर रहे हैं, मौके पर जुटी हजारों की भीड़ काफी आक्रोशित है। शहीद को अंतिम विदाई देने के लिए जिला के सभी रास्ते जीडी कॉलेज की ओर मुड़ गया है। तमाम राजनीतिक दल, समाजिक संगठन, बुद्धिजीवी, साहित्यकार, वरिष्ठ लोग, एनसीसी कैडेट और युवाओं की भीड़ मात्र 23 वर्ष की उम्र में भारत माता की सेवा करते हुए शहीद होने वाले लेफ्टिनेंट ऋषि के सर्वोच्च शहादत को सलाम कर रही है। लोगों में आक्रोश है कि पाकिस्तान बार-बार नापाक हरकत कर रहा है, सरकार इसका बदला ले।

आक्रोशित युवाओं का कहना है कि सरकार और सेना के सर्वोच्च कमांडर बिहार के युवाओं की सेना में स्पेशल भर्ती करें, हम लोग पाकिस्तान की ईंट से ईंट बजा देंगे। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह एवं बेगूसराय विधायक पटना एयरपोर्ट से पार्थिव शरीर के साथ बेगूसराय पहुंचे और रात से ही आवास पर अंतिम दर्शन करने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। जीडी कॉलेज परिसर में बिहार सरकार की ओर उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने सलाम किया, इसके बाद परिजनों से मिलकर हमेशा साथ रहने का वादा किया है। वहीं, चिराग पासवान की ओर से पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संजय पासवान, राजद विधायक राजवंशी महतों, भाकपा विधायक सूर्यकांत पासवान एवं रामरतन सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष रुदल राय, युवा जदयू जिलाध्यक्ष सौरभ कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष राजकिशोर सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष संजय सिंह, सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर, भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय मंत्री रजनीश कुमार, जीडी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राम अवधेश सिंह, पूर्व मेयर संजय कुमार सहित सेना, प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीद को नमन किया है। इधर जिला प्रशासन द्वारा शहीद के घर से सिमरिया घाट तक अंतिम संस्कार शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए बड़ी मात्रा में मजिस्ट्रेट, प्रशासनिक पदाधिकारी और पुलिस बलों को तैनात किया है।

Show comments
Share.
Exit mobile version