नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने केंद्रीय चुनाव आयोग से पश्चिम बंगाल विधानसभा उपचुनाव में सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस की शिकायत करते हुए कहा कि भवानीपुर विधानसभा सीट पर जीत सुनिश्चित करने के लिए राज्य मशीनरी का दुरुपयोग किया जा रहा है।

भाजपा महासचिव अरुण सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को केंद्रीय चुनाव आयोग से मिला। मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपते हुये चुनाव आयोग से अपनी शिकायत दर्ज की और कहा कि तृणमूल कांग्रेस, उसके पदाधिकारी, मंत्री एवं अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी अपनी मुख्यमंत्री उम्मीदवार ममता बनर्जी के समर्थन में राज्य के भौतिक और वित्तीय संसाधनों का दुरुपयोग करने की तैयारी कर रहे हैं।

भाजपा ने आयोग से पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में हुई हिंसा की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि आयोग मार्च-मई 2021 के दौरान राज्य विधानसभा चुनावों के समापन से पहले, उसके दौरान और बाद में सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस द्वारा किए गए चुनाव पूर्व और चुनाव के बाद की हिंसा से अच्छी तरह वाकिफ है।

आगे प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि भवानीपुर सीट पर उपचुनाव है और मौजूदा मुख्यमंत्री चुनाव लड़ रही हैं। ऐसे में तृणमूल कांग्रेस मतदाताओं को डराने-धमकाने के लिए सभी अनुचित साधनों का उपयोग करने की तैयारी कर रहा है।

भाजपा ने आयोग से कहा कि वह भवानीपुर सीट पर शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए ज्यादा से ज्यादा केंद्रीय बलों की तैनाती सुनश्चित करे।

Show comments
Share.
Exit mobile version