नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को मतदान जारी है। इसी बीच पश्चिम दिल्ली से भाजपा के सांसद प्रवेश वर्मा ने एक वीडियो जारी कर सभी मतदाताओं से अपील की है कि अपने-अपने घरों से निकलकर राष्ट्रभक्त पार्टी भाजपा के पक्ष में मतदान करें, क्योंकि शाहीनबाग और जामिया के लोग चिल्ला-चिल्ला कर अपना वोट आम आदमी पार्टी को दे रहे हैं।
सांसद वर्मा ने कहा कि शाहीन बाग, जामिया और सीलमपुर क्षेत्र में लंबी-लंबी कतारें लगाकर एक वर्ग विशेष के लोग चिल्ला-चिल्ला कर कहते नजर आ रहे हैं कि हम आम आदमी पार्टी को अपना वोट देने जा रहे हैं। उन्होंने तंज कसा कि वो लोग अपने मताधिकार प्रयोग क्यों न करें, क्योंकि पिछले एक महीने से आम आदमी पार्टी उनको बिरयानी खिला रही थी, पैसै मुहैया कर रही थी। इसलिए आज वे आम आदमी पार्टी को वोट देकर अपना कर्ज अदा कर रहे हैं।
भाजपा सांसद ने कहा, मैं दिल्लीवासियों से यह कहना चाहता हूं कि आप लोगों पर भी देश का कर्ज है, देश के शहीद वीर जवानों का कर्ज है। आप राष्ट्रवादी और देशभक्त लोग हैं। इसलिए मेरा दिल्ली के सभी देशभक्तों से निवेदन है कि आप भी अपने घरों से निकलिए और लंबी-लंबी कतारें लगाकर जोर-जोर से कहिए कि हम भाजपा को वोट देने जा रहे हैं। हम दिल्ली को किसी कीमत पर टूटने और बिखरने नहीं देंगे।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार सुबह 8 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा। इस चुनाव के नतीजे 11 फरवरी को आएंगे।
Show
comments