चंडीगढ़। अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर के दरबार साहिब में लड़कियों द्वारा टिकटॉक वीडियो बनाए जाने के बाद एसजीपीसी पूरी तरह से गंभीर हो गई है। अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार द्वारा दरबार साहिब परिसर में मोबाइल फोन बैन किए जाने के संकेत दिए जाने के बाद शनिवार को जगह-जगह पोस्टर चस्पा करके टिकटॉक पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया।
पिछले सप्ताह दरबार साहिब परिसर में कुछ लड़कियों द्वारा टिकटॉक बनाए जाने के बाद यह मुद्दा गर्माया हुआ है। अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह साफ कर चुके हैं कि दरबार साहिब परिसर में मोबाइल फोन पर बैन लगाए जाने पर विचार किया जा रहा है। इस बीच आज सुबह एसजीपीसी टास्क फोर्स की टीमों ने यहां आने वाले युवाओं को इस बारे में जागरूक किया और चेतावनी पोस्टर लगाकर उन्हें टिकटॉक न बनाने के निर्देश भी दिए। एसजीपीसी ने दरबार साहिब में तैनात कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वह यहां नतमस्तक होने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के मोबाइल की जांच करें और उनकी घंटी बंद करवाएं।