नई दिल्ली। दिल्ली के सिविल लाइंस मेट्रो स्टेशन के पास स्थित दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के कार्यालय में सोमवार सुबह लगी आग को भाजपा ने राज्य में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) की साजिश करार दिया है। भाजपा ने आरोप लगाया है कि विधानसभा चुनाव में हार की डर से केजरीवाल सरकार सरकारी घोटाले की फाइलों को मिटाने में लगी हुई है।
प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने सोमवार को ट्विटर के जरिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि डीटीसी कार्यालय में जो आग लगी है उसमें षड्यंत्र की बू आ रही है, या हो सकता है इस आग से केजरीवाल सरकार की नाकामियों को छपाने की साजिश की गई हो। उन्होंने कहा कि दिल्ली के सरकारी दफ्तरों में अपने कच्चे चिट्ठे जल जाने के बाद भी केजरीवाल बच नहीं सकते। मुख्यमंत्री को बताना होगा कि उनकी सरकार आज तक क्यों एक भी बस नहीं खरीद पायी। सांसद मनोज तिवारी ने डीटीसी कार्यालय अग्निकांड का एक फोटो भी ट्विटर पर शेयर किया है।
वहीं, मॉडल टाउन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने कहा कि केजरीवाल सरकार हार से डर गई है, इसलिए घोटालों के दस्तावेज मिटाने में लगी हुई है। दिल्ली सरकार में अगर कोई सबसे भ्रष्ट विभाग है तो वह परिवहन विभाग है। इस प्रकार से फाइलों को जलाना इस चुनाव में केजरीवाल की हार का पहला संकेत है।
उधर, किसी समय मुख्यमंत्री केजरीवाल के करीबियों में शामिल रहे कवि डॉ. कुमार विश्वास ने भी डीटीसी अग्निकांड को लेकर केजरीवाल पर निशाना साधा है। विश्वास ने ट्वीट करते हुए उस घटना का एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है सबूत जलने लगे हैं गुनाहगारों के…!
उल्लेखनीय है कि डीटीसी कार्यालय में सोमवार सुबह आग लग गई। अग्निशमन विभाग के मुताबिक आग लगने की सूचना सुबह 8.38 बजे मिली थी। इसके बाद अग्निशमन की आठ गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। हालांकि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।