नई दिल्ली। नए नियम के मुताबिक, कोरोना से संक्रमित मरीजों के ठीक होने के 3 महीने बाद वैक्सीन दी जाएगी। ऐसे में वे मरीज जो वैक्सीन की पहली डोज लेने के बाद कोरोना से संक्रमित हुए हैं, उन्हें रिकवरी के 3 महीने बाद ही कोरोना की दूसरी डोज दी जाएगी।
इसके अलावा कोरोना से संक्रमित ऐसे मरीज, जिन्हें इलाज के दौरान प्लाज्मा थेरेपी दी गई थी, वे भी 3 महीने बाद ही वैक्सीन की डोज ले सकते हैं। हालांकि किसी अन्य गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजों को वैक्सीन लेने के लिए 4 से 8 हफ्ते का इंतजार करना चाहिए।
हालांकि गर्भवती महिलाओं को कोविड-19 के खिलाफ वैक्सीन दिए जाने का मामला अभी विचाराधीन है। NTAGI इस पर अभी विचार कर रही है।
Show
comments