नई दिल्ली। सरकारी सुत्रों के अनुसार आईटी मंत्रालय का कहना है कि व्हाट्सएप प्राइवेसी पॉलिसी भारतीय यूजर्स की निजता, डाटा सिक्योरिटी के अधिकार को खत्म करने वाला है।करोड़ों भारतीय कम्यूनिकेशन के लिए व्हाट्सएप पर निर्भर हैं। ऐसे में व्हाट्सएप ने नई प्राइवेसी पॉलिसी को लागू करके गैर- जिम्मेदार होने का प्रमाण दिया है।

सरकार ने व्हाट्सप्प को एक नोटिस भेज कर 7 दिनों में जवाब मांगा है। संतोषजनक प्रतिक्रिया ना मिलने पर कानून के अनुसार आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

बता दें, 15 मई से व्हाट्सएप की प्राइवेसी पॉलिसी लागू हो गई है। इसमें व्हाट्सएप ने कहा है कि यदि आप नई प्राइवेसी पॉलिसी को स्वीकार नहीं करते हैं तो आपके अकाउंट को डिलीट नहीं किया जाएगा। बल्कि धीरे-धीरे सभी फीचर्स को बंद कर दिए जाएंगे। बता दे कि इससे आपकी गोपनीयता खत्म हो जाएगी।

 

Show comments
Share.
Exit mobile version