नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2020-21 का आम बजट संसद में पेश करने के बाद वित मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए बताया कि हमने लोगों के हाथ में पैसा दिया है। सीतारमण ने कहा कि हमने कर व्यवस्था को आसान बना दिया है। करदाता अपनी सुविधा से व्यवस्था को चुन सकते हैं।
उन्होंने कहा कि जिन्हें पुरानी व्यवस्था चाहिए वे उसे चुन सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि टैक्स चार्टर से टैक्स की चोरी रुकेगी। वित्त मंत्री ने कहा कि नई टैक्स छूट का लाभ उठाने के लिए आपको 70 रियायतें छोड़नी होंगी।
सीतारमण ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि टैक्स फाइल करना अब पहले से और आसान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले की तरह ही पीपीएफ, एनपीएस और ईपीएफ में करदाताओं को छूट मिलती रहेगी। वित मंत्री ने कहा कि हमने रीयल एस्टेट सेक्टर को भी बहुत कुछ इस बजट में दिया है, क्योंकि अटके हुए प्रोजेक्ट्स को पूरा करना हमारी प्राथमिकता है।