Mathura : नौहझील थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक चलती बस अचानक धधख उठी। आग लगते ही यात्रियों में हड़कम्प मच गया। लगोग चीखने चिल्लाने लगे। जल्दबाजी में यात्रियों ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। आग कैसे लगी, इस बात का खुलासा खबर लिखे जाने तक नहीं हो पाया था।
आशीर्वाद ट्रेवल्स की डबल डेकर बस यूपी 51 एटी 1877 नोएडा से बिहार 53 सवारियों को लेकर जा रही थी। सवारियों का सामान बस की छत पर रखा था। अचानक सामान में आग लग गई और पूरी बस में फ़ैल गई। माइल स्टोन 64 पर सवारियों को आग लगने की भनक लगी। जिसके बाद हड़कंप मच गया। सभी अपनी जान बचाने की जद्दोजहद में बस की खिड़की से कूदने लगे। मौके पर चीख-पुकार मच गई। मौके पर पीआरवी 1877 पहुंच गई व सूचना बाजना कट पुलिस चौकी को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला।
सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। मौके पर पहुंची मांट व खैर फायर सर्विस की गाड़ियों ने भयंकर आग पर पूरी तरह से काबू पाया। मगर तब तक बस व सवारियों का सामान जलकर राख हो गया था। गाड़ी मालिक को आग लगने की सूचना दी गई व दूसरी गाड़ी मंगाकर सवारियों को सुरक्षित अपने गंतव्य की ओर रवाना किया गया।
इसे भी पढ़ें : 32 साल तक चला रेप का केस, फिर कोर्ट ने क्या किया… देखें