लखनऊ। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका वाड्रा व अन्य कांग्रेस नेतागण के शिकायत पर नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के विरोध में चल रहे आंदोलन के दौरान पुलिसिया हिंसा और उत्पीड़न पर उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को मानवाधिकार आयोग ने नोटिस भेजा है।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ​अजय कुमार लल्लू ने सोमवार को बताया कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को तलब करते हुए छह सप्ताह के भीतर जबाब मांगा है। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने कांग्रेस महासचिव को पत्र भेजकर अवगत कराया है कि उनकी शिकायत पर कार्यवाही हो रही है।

उन्होंने बताया कि पिछले दिनों आजमगढ़ के बिलरियागंज में शांतिपूर्ण तरीके से चल रहे आंदोलन का पुलिस ने बर्बर तरीके से दमन किया है। 12 फरवरी को महासचिव प्रियंका गांधी जी आजमगढ़ पहुंचकर पीड़ितों से मुलाकात करेंगी।

Show comments
Share.
Exit mobile version