नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 12 की टर्म 1 परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। सीबीएसई 12वीं परीक्षा 2021 टर्म 1 में  भाग लेने वाले अभ्यर्थी सीबीएसई बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट (CBSE 12th Term 1 Result) चेक कर सकते हैं।

सीबीएसई 10वीं रिजल्ट की तरह कक्षा 12 के छात्र भी अपने स्कूलों के माध्यम से रिजल्ट प्राप्त कर सकेंगे।

सीबीएसई अपनी ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर रिजल्ट का लिंक जारी कर दे अन्यथा छात्र अपने स्कूलों से ऑफलाइन माध्यम से रिजल्ट देख सकेंगे। छात्र अपना रिजल्ट/स्कोरकार्ड बोर्ड की वेबसाइट cbse.gov.in, cbseresults.nic.in से डाउनलोड कर सकेंगे।

इसके साथ ही छात्र डिजिलॉकर ऐप और वेबसाइट digilocker.gov.in से भी स्कोरकार्ड प्राप्त कर सकेंगे। सीबीएसई ने शनिवार को टर्म 1

कक्षा 10 का रिजल्ट घोषित करते हुए सभी स्कूलों को 10वीं के छात्रों का रिजल्ट भेज दिया।  बोर्ड ने स्कूलों को थ्योरी परीक्षा के अंक भी भेज दिए हैं। प्रैक्टिकल परीक्षाओं के अंक पहले से ही स्कूलों के पास थे।

सीबीएसई टर्म 1 कक्षा 10 की परीक्षाएं 30 नवंबर से 11 दिसंबर 2021 तक आयोजित की गई थीं। वहीं कक्षा 12 के लिए टर्म 1 की परीक्षाएं 1 दिसंबर से 22 दिसंबर तक आयोजित की  गईं थी।

सीबीएसई 10वीं और 12वीं की टर्म 1 परीक्षा में करीब 36 लाख छात्रों ने भाग लिया था।

Smartphone से लेकर Refrigerator तक, जानिए 1 अप्रैल से क्या होगा सस्ता और महंगा

रिश्वत लेने के आरोपी सब इंस्पेक्टर को पकड़ने 1 KM तक दौड़ी एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम

Show comments
Share.
Exit mobile version