नई दिल्ली। एक रिपोर्ट के मुताबिक यूजर्स को Facebook Protect ऑन करने के लिए कंपनी की ओर से मेल भेजा गया था।
जिसमें 17 मार्च तक Facebook Protect को ऑन करने के लिए कहा गया था वर्ना अकाउंट लॉक करने की बात कही गई थी। security@facebookmail.com एड्रेस से भेजा गया था।
ये मेल कई लोगों के स्पैम फोल्डर में चला गया और इस कारण यूजर्स ने इस पर ध्यान नहीं दिया। फेसबुक मेल के जरिए हाई-रिस्क यूजर्स को 17 मार्च तक अकाउंट प्रोटेक्ट करने के लिए कहा गया था।
जिन लोगों ने ऐसा नहीं कियाउन्हें अकाउंट एक्सेस करने पर इसको लेकर मैसेज मिल रहा है और आगे क्या करना है इसके बारे में बताया जा रहा है।
ट्विटर पर कई लोग शिकायत कर रहे हैं कि डेडलाइन से पहले इस फीचर को एक्टिवेट कर चुके हैं उनका भी अकाउंट लॉक हो गया है।
कुछ यूजर्स ने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ये भी बताया है कि टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन कोड उनके फोन पर मिलने में टेक्निकल दिक्कत आ रही है।
बता दें कि मेटा ने पिछले साल दिसंबर में बताया था कि वो हाई रिस्क वाले यूजर्स को जल्द टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन का यूज करके अकाउंट को प्रोटेक्ट करने के लिए कहेगा।
हाई रिस्क वाले वैसे अकाउंट जिसे साइबर क्रिमिनल्स टारगेट करने की कोशिश करते हैं उन्हें सेफ किया जा सकता है। इसके लिए आपको Facebook Protect ऑन करना होगा।
सबसे पहले आपको फेसबुक के टॉप-राइट कॉर्नर में मौजूद डाउनवार्ड एरो पर क्लिक करना होगा। फिर सेटिंग एंड प्राइवेसी में जाकर सेटिंग में जाकर Security and Login पर क्लिक करें। यहां पर Facebook Protect में जाकर Get Started पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नेक्सट पर क्लिक करके आगे बढ़ें।
फेसबुक आपके अकाउंट को मौजूदा खामी के लिए स्कैन करेगा। इस पर आपको सजेशन दिया जाएगा और फिक्स करने के लिए Facebook Protect ऑन करने के लिए कहा जाएगा। फिर आप स्क्रीन पर दिए जा रहे निर्देशों को फॉलो करके Facebook Protect ऑन कर सकते हैं।
Smartphone से लेकर Refrigerator तक, जानिए 1 अप्रैल से क्या होगा सस्ता और महंगा
रिश्वत लेने के आरोपी सब इंस्पेक्टर को पकड़ने 1 KM तक दौड़ी एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम