हिसार। प्लाट दिलाने की एवज में 21 लाख रुपए की ठगी करने के आरोप में पुलिस ने बिल्डर सहित आधा दर्जन लोगों पर केस दर्ज किया है। आरोपियों ने महिला का एक साल पहले प्लाट बुक किया था लेकिन आज तक उसे सोसाइटी में प्लाट नहीं दिया।पुलिस ने महिला मधुबाला की शिकायत पर राजदरबार बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर, चेयरमैन वासु गर्ग, पीयूष गोयल, आशुतोष शर्मा, सेल्स मैनेजर अंकित शर्मा व प्रोपर्टी डीलर विनोद शर्मा के खिलाफ केस दर्ज किया है।

शहर के ग्लोबल स्पेस निवासी मधुबाला ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह वृद्धा है। उसके पति बैंक से सेवानिवृत हैं। उन्होंने प्रोपर्टी के मालिक विनोद शर्मा के जरिए राजदरबार बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड हिसार में 30 जनवरी 2021 को 340 वर्ग गज प्लाट नंबर 346 जिसकी कीमत 91 लाख 80 हजार रुपए में बुक किया था लेकिन आज तक नहीं दिया गया।प्लाट की एवज में दो लाख रुपए का चैक राजदरबार ने क्लेक्ट किया। इसके बाद खाते से पैसे 30 जनवरी 2021 को राजदरबार के खाते में चले गए। 19 मार्च 2021 को सेल्स अधिकारी अंकित शर्मा ने 19 लाख 39 हजार रुपए नगद राजदरबार बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड, ऑफिस हिसार में ले लिए और हमें रसीद दे दी थी जो कि कुल लागत का 23.30 प्रतिशत है।

मधुबाला ने बताया कि अलॉटमेंट लेटर व अन्य जरूरी दस्तावेज हेड ऑफिस दिल्ली से मंगवाकर उन्हें दिए जाने थे। उस समय उसके साथ कंपनी के अधिकारी राजीव, रमेश व विनोद शर्मा डीलर और उनके पति भी मौजूद थे। इसके बाद वह सोसायटी के कार्यालय में लगभग 12-13 महीने से चक्कर काटती रही, लेकिन हर बार कोई ना कोई बहाना बना कर वो समय निकालते रहे उसे आगे से आगे तारीखें देते रहे।

शिकायत के अनुसार इस दौरान उनकी आशुतोष व पीयूष गोयल से बातें हुई थी। उन्होंने भी हमें आश्वासन दिया था कि थोड़ा समय रुक जाओ। प्लाट व दस्तावेज उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। पीड़िता ने बताया कि इसके बाद वह अपने प्लाट व दस्तावेजों का पता करने के लिए सोसायटी के कार्यालय हिसार में गई। वहां मौजूद कंपनी स्टाफ व अधिकारियों ने बताया कि उपरोक्त सोसायटी में उनके नाम से कोई प्लाट बुक नहीं है और न ही कोई रकम ली है। आरोपियों से पैसे मांगे तो उन्होंने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने महिला की शिकायत पर धोखाधड़ी का केस दर्ज करके छानबीन आरंभ कर दी है।

Show comments
Share.
Exit mobile version