नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के अमरनाथ यात्रा मार्ग में शुक्रवार को बादल फटने से कम से कम 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गयी। शाम करीब 5:30 बजे अमरनाथ गुफा के पास बादल फटा और उसका पानी नीचे तेजी से गया, जिससे 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गयी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बादल फटने की घटना और श्रद्धालुओं की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से बात की और स्थिति की जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने हरसंभव मदद का भरोसा दिया है। एनडीआरएफ के डीजी अरुल करवाल ने अब तक 10 लोगों की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया गया है कि 3 लोगों को बचा लिया गया है। उन्होंने बताया कि पवित्र गुफा के पास एनडीआरएफ की एक टीम लगातार मुस्तैद रहती है। उन्होंने तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया। एक और टीम को वहां तैनात किया गया है। पहलगाम के ज्वाइंट पुलिस कंट्रोल रूम ने कहा है कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल तथा राज्य आपदा मोचन बल और अन्य एजेंसियां राहत एवं बचाव कार्य में जुट गयी हैं।
Show
comments