रांची : झारखंड सरकार ने झारखंड पुलिस के 38 डीएसपी का प्रमोशन किया है, जिसमें एक डिप्टी एसपी प्रमोशन पाकर एएसपी बन गए हैं। वहीं 37 डीएसपी को सीनियर डीएसपी में प्रोन्नति दी गयी है। 37 डीएसपी को सीनियर डीएसपी में प्रोन्नति दी गई है। इनमें अरविंद कुमार सिंह, विजय आशीष कुजूर, श्रवण कुमार, दीपक कुमार शर्मा, राजकुमार मेहता, शंभू कुमार सिंह, अजय कुमार सिन्हा, अनुदीप सिंह, पूज्य प्रकाश, दीपक कुमार, सहदेव साव, अमित कुमार सिंह, राजेश कुमार, मुकेश कुमार, दीपक कुमार पांडेय, अनिमेष नैथानी, आरिफ एकराम, प्रभात रंजन बरबार, हीरालाल रविदास, विनोद कुमार महतो, शशि प्रकाश, अजय कुमार, जगदीश प्रसाद, अमित कुमार विमल कुमार, अभिनाश कुमार, मनीष टोप्पो, कैलाश करमाली, पीताम्बर सिंह खेरवार, रोशन गुडिया, श्री राम समद, निशा मुर्मू, सुरजीत कुमार, बिरेंद्र कुमार चौधरी, राहुल देव और खिस्तोफर केरकेट्टा शामिल हैं।
राजेंद्र कुमार चौधरी बने एएसपी
राजेंद्र कुमार चौधरी को (वेतनमान रुपये 15600-39100 ग्रेड-पे रुपये 6600, पुनरीक्षित वेतनमान मैट्रिक्स पे-लेवल-12) में धारित पद को एएसपी कोटि में उत्क्रमित करते हुए प्रोन्नति प्रदान की गई है।

Show comments
Share.
Exit mobile version