जयपुर| बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच जयपुर के सरकारी कांवटिया अस्पताल से कोरोना टीके की 32 वायल कथित रूप से चोरी होने का मामला सामने आया है। एक वायल में 10 खुराक होती है और 32 वायल में कुल 320 खुराक थी।

इस संबंध में अस्पताल प्रशासन ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को मंगलवार को सूचित किया जिसके बाद इस बारे में बुधवार को शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र में मामला दर्ज किया गया।

जयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा नरोत्तम शर्मा ने बताया, ‘‘मुझे कल रात को टीके की खुराक चोरी होने के बारे में सूचित किया गया था। यह आश्चर्यजनक था। इस संबंध में एक मामला दर्ज कराया गया है।’’

वहीं भाजपा ने इस मामले को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है। पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने ट्वीट कर कहा कि राजस्थान में वैक्सीन चोरी होना राज्य सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की पोल खोलता है और यह सरकार की बड़ी लापरवाही है।

 

Show comments
Share.
Exit mobile version