हरिद्वार| कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार देश में फैलता जा रहा है| देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,17,353 नए मामले सामने आए है|
इसी बीच एक बड़ी खबर हरिद्वार से आ रही है जहां कोरोना के समय महाकुंभ स्नान से महामारी का खतरा बढ़ चुका है| जानकारी के अनुसार 12 से 14 अप्रैल तक तीन स्नान पर गंगा में 49 लाख 31343 संतों और श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाने का काम किया जिसमें कई संत और श्रद्धालु बीमार हैं|
वही,वैज्ञानिकों की ओर से ऐसा दावा किया गया है कि कोरोना वायरस ड्राई सरफेस की तुलना में गंगा के पानी में अधिक समय तक एक्टिव रह सकता है| गंगा का पानी बहाव के साथ वायरस का प्रसार कर सकता है| जो आगे चलकर एक बड़ी महामारी के रूप में बदल सकता है|
जानकारी के अनुसार 40 संत कोरोना संक्रमित पाये गये हैं, और अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि अस्पताल में भर्ती हैं जबकि महामंडलेश्वर कपिल देव दास की मौत हो गई है|