शिखा झा, स्वदेश टुडे

 

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके पंजाब समकक्ष भगवंत सिंह मान के बीच मंगलवार को एक ज्ञान-साझाकरण समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। जिनमे उन्होंने कहा कि हाल ही में जीते गए राज्य में 117 स्कूल और मोहल्ला क्लीनिक विकसित किए जाएंगे। मान ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली उनकी सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि दिल्ली भी पंजाब से कृषि के बारे में सीख सकती है। इधर केजरीवाल ने भी कहा कि अगर हर राज्य दूसरों के अच्छे कामों से सीखना शुरू करे तो भारत और भी प्रगति करेगा। ‘यह कहना गलत होगा कि सिर्फ हमने अच्छा काम किया है। देश भर में उत्कृष्टता के कई द्वीप थे लेकिन पार्टियों और राज्यों के विभाजन थे। और इससे कुछ भी नहीं सीखा गया। उन्होंने मान के साथ संयुक्त रूप से आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में ये बात कही। इसपे पंजाब के मुख्यमंत्री ने भी कहा कि उन्होंने दिल्ली के स्कूलों, अस्पतालों और मोहल्ले क्लीनिक का दौरा किया और उनकी सरकार पंजाब में इन सुविधाओं को अगले स्तर तक ले जाएगी।

Show comments
Share.
Exit mobile version