नई दिल्ली। दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने गुरुवार को दिल्ली हिंसा मामले के आरोपित ताहिर हुसैन की सरेंडर करने की अर्जी खारिज कर दी। इसके बाद पुलिस ने कोर्ट परिसर से ही ताहिर को गिरफ्तार किया।
दिल्ली हिंसा के आरोपित ताहिर हुसैन ने आज राऊज एवेन्यू कोर्ट पहुंचकर सरेंडर करने के लिए याचिका दायर की। उसने कोर्ट से कहा कि वह निर्दोष है और अपनी बेगुनाही अदालत में साबित करेगा। तब एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट विशाल पाहूजा ने कहा कि यह मामला हमारे क्षेत्राधिकार में नहीं है और उसके सरेंडर करने की अर्जी खारिज कर दी।
इस बीच जब दिल्ली पुलिस को ताहिर हुसैन के राऊज एवेन्यू कोर्ट पहुंचकर सरेंडर करने की सूचना मिली तो वो भी राऊज एवेन्यू कोर्ट पहुंची। जब कोर्ट ने ताहिर हुसैन के सरेंडर करने की याचिका खारिज कर दी तब दिल्ली पुलिस ने उसे राऊज एवेन्यू कोर्ट परिसर से गिरफ्तार कर लिया।
उल्लेखनीय है कि ताहिर हुसैन ने कड़कड़डूमा कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए कड़कड़डूमा कोर्ट में भी याचिका दायर की है, जिस पर कोर्ट आज ही फैसला सुनाएगा।
Show
comments