मुंबई: शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी) के नेता और राज्यसभा सदस्य संजय राऊत ने आज कहा कि केंद्र सरकार को इंडिया गेट के पास नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पुतले के पास वीर सावरकर का भी पुतला स्थापित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को तत्काल वीर सावरकर को भारत रत्न पुरस्कार देकर सम्मानित करना चाहिए। साथ ही महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे को मैच्योर राजनीति करने की भी नसीहत दी है। संजय राऊत ने सोमवार को सुबह पत्रकारों को बताया कि वीर सावरकर से दिल से प्यार करते हैं जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का सावरकर प्रेम मात्र छलावा है। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा वीर सावरकर से सही मायने में प्रेम करती है तो उसे इंडिया गेट पर नेताजी सुभाषचंद्र बोस के पुतले के पास वीर सावरकर का भी भव्य पुतला स्थापित करना चाहिए, ताकि वीर सावरकर को और अधिक सम्मान मिल सके। संजय राऊत ने कहा कि हमने पहले से वीर सावरकर को भारत रत्न पुरस्कार देने की मांग की है। इस पुरस्कार से वीर सावरकर का नहीं बल्कि भारत रत्न पुरस्कार का सम्मान होने वाला है। संजय राऊत ने कहा कि इस देश के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान देने वाले, देश के विकास में योगदान देने वाले नेताओं का अपमान नहीं करना चाहिए। छत्रपति शिवाजी महाराज, पंडित नेहरू, बाबासाहेब अंबेडकर, सरदार पटेल, वीर सावरकर, जो नेता आज जीवित नहीं हैं, उनके विरुद्ध कीचड़ उछालकर राजनीति की जा रही है।

Show comments
Share.
Exit mobile version