नई दिल्ली| भारत में कोरोना वायरस से भी तेज गति से उससे जुड़ीं अफवाहें फैल रही हैं। कोरोना से लड़ने में सबसे बड़ी मुसीबत यह अफवाह हैं, जिन्हें लोग सच मान ले रहे हैं और कोरोना के खिलाफ जंग कमजोर पड़ जा रही है।

ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां  सोशल मीडिया पर एक ऑडिया काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि भारत में अभी जितनी भी मौतें हो रही हैं उसकी वजह 5जी नेटवर्क की टेस्टिंग है और उसे कोरोना का नाम दिया जा रहा है।

हालांकि, इस वायरल ऑडियो की पड़ताल की गई तो इस दावे को पूरी तरह से फर्जी पाया गया। PIB की फैक्ट चैक टीम ने सोशल मीडिया पर वायरल इस दावे को फर्जी बताया है। साथ ही टीम ने लोगों से आग्रह किया है कि कोरोना काल में कृपया ऐसे फर्जी संदेश साझा कर के भ्रम न फैलाएं।

बता दे कि इस वायरल ऑडियो में दो लोग आपस में बातें कर रहे है कि सरकार ने 5g टेस्टिंगए कई बात सबसे छुपाई है और लोग अभी इसकी टेस्टिंग के वजह से ही मर रहे है|   और एक व्यक्ति ने उसमें दावा किया है कि मई तक इसकी टेस्टिंग हो जाएगी तो मौतें भी रुक जाएंगी।

मगर हकीकत यह है कि कोरोना से हो रहीं मौतें और 5जी नेटवर्क की टेस्टिंग का दूर-दूर तक कोई संबंध नहीं है। इसलिए आप सभी पाठकों से आग्रह है कि ऐसे वायरल संदेशों कहीं भी फॉरवर्ड न करें और अफवाहों से बचें और कोरोना के खिलाफ जंग में डटे रहें।

Show comments
Share.
Exit mobile version