चतरा| आए दिन नक्सलियों की गतिविधियां क्षेत्र में बढ़ती जा रही है| ऐसे में पुलिस भी नक्सलियों की गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए छापेमारी में जुटी हुई है | बीते शुक्रवार को चतरा पुलिस और सीआरपीएफ 22 बटालियन की संयुक्त टीम ने प्रतिबंधित टीएसपीसी नक्सलियों को धर दबोचा है| इन गिरफ्तार नक्सलियों ने कोयलांचल में कोल वाहनों को फूंक कर दहशत फैला रखा था|

गिरफ्तार हुए नक्सलियों के नाम जगरनाथ उर्फ आजाद व दिलीप उर्फ चट्टान, अशोक गंझू व पांडु गंझू उर्फ नितेश गंझू है| क्षेत्र के एसपी और एएसपी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर टंडवा थाना क्षेत्र के गोंदा पहाड़ी और कुंदा थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर छापामारी की गई और उन्हें गिरफ्तार किया|

गिरफ्तार नक्सलियों के पास से हथियार व कारतूस बरामद किए गए| जिसमें 5.56 एमएम के दो रेगुलर इंसास, 5.56 एमएम के 178 चक्र कारतूस, दो मैगजीन, एक देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा, एक वायरलेस सेट, नक्सली रसीद, .315 बोर का 27 चक्र जिंदा कारतूस, 9 एमएम का चार चक्र जिंदा कारतूस व लेवी का छह हजार रुपया नगद बरामद किया गया|

Show comments
Share.
Exit mobile version