गुजरात| गुजरात में डॉक्टरों की चिंता अचानक बढ़ गई जब उनके सामने ऐसे मामले आ रहे हैं जहां RT-PCR टेस्ट में मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आ रही है, लेकिन हाई रेजोल्यूशन CT (HRCT) में उनके फेफड़ों में इंफेक्शन पाया गया है| बता दे की कोरोना वायरस के दूसरे लहर ने देश को फिर से जकड़ लिया है| और अब इस नए समस्या के चलते परेशानी बढ़ गई है|

समस्या को बढ़ते देख वडोदरा नगर निगम ने एक नोटिफिकेशन जारी कर कहा है कि कोविड-19 का नया स्ट्रेन जरूरी नहीं है कि RT-PCR में पॉजिटिव रिपोर्ट दिखाएगा| अगर HRCT और लैब इन्वेस्टिगेशन में संक्रमण की शिकायत देखने को मिलती है तो मरीज का इलाज कोविड मानकर ही किया जाना चाहिए.’

वडोदरा के प्राइवेट अस्पतालों की एसोसिएशन SETU के अध्यक्ष, डॉक्टर क्रुतेश शाह ने कहा, ‘मैंने अब तक ऐसे कई मरीज देखे हैं जो RT-PCR में तो नेगेटिव पाए गए हैं, लेकिन उनके रेडियोलॉजिकल टेस्ट से पता चला कि उन्हें अस्पताल में एडमिट करने की जरूरत है| उन्होंने कहा कि एक मरीज का सीटी स्कैन में स्कोर 25 में से 10 है| इसका मतलब साफ है कि उसके फेफड़ों पर इसका बुरा असर पड़ा है|

इस नए समस्या को देखते हुए अब अस्पतालों में अधिक सावधानी बरती जा रही|

Show comments
Share.
Exit mobile version