नई दिल्ली| कोरोना वायरस ने पूरे विश्व में एक बार फिर से कहर बरसाना शुरू कर दिया है| लेकिन चीन अभी तक बाज नहीं आया|  चीन से एक बहुत ही डरावनी खबर सामने आ रही है और बताया जा रहा की कोरोना वायरस के जितना खतरनाक एक और वायरस जल्द ही दुनिया को परेशान कर सकता है|

दरअसल, वैज्ञानिकों की एक टीम ने यह दावा किया है कि चीन के वुहान  कृषि प्रयोगशालाओं में अभी भी कई प्रकार के नए और अधिक खतरनाक कोरोना वायरस मौजूद हैं| अगर इसे अभी सुरक्षित रूप से कंट्रोल नहीं किया गया तो दुनिया एक लिए बड़ी मुसीबत हो सकती है|

वैज्ञानिकों ने कृषि प्रयोगशालाओं में मौजूद चावल और कपास के जेनेटिक सिक्वेंस के साल 2017 से 2020 के बीच का डेटा लिया है| और यह डाटा बहुत ही डराने वाले है क्योंकि इसमें नए वायरसों का पूरा जखीरा है, जो MERS और SARS से संबंधित है|

नहीं सुधर रहा चीन

कोरोना महामारी भी इसी लैब से निकली थी लेकिन चीन की सरकार लगातार इसे मना करती आ रही है| और दुनिया में वायरस को लेके समस्या बनती जा रही है|

Show comments
Share.
Exit mobile version