नई दिल्ली। पीएम किसान योजना से देश के करोड़ों किसानों को आर्थिक रूप से फायदा मिलता है. सरकार किसानों को साल में कुल छह हजार रुपये देती है, जिसे तीन किस्तों में ट्रांसफर किया जाता है. अब तक सरकार ने कुल नौ किस्तें किसानों के खाते में ट्रांसफर की हैं. दसवीं किस्त को लेकर किसान लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. इसको लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. पीएम किसान योजना के तहत मिलने वाली दसवीं किस्त की तारीख भी सामने आई है.
नए साल के मौके पर किसानों को खुशखबरी मिलने जा रही है. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक जनवरी, 2022 को किसानों के खातों में पीएम किसान योजना के तहत दी जाने वाली दो हजार रुपये की राशि ट्रांसफर करेंगे.
Show
comments