Omicron India Covid Live Updates: देश में नए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 6,650 नए मामले सामने आए हैं और 374 लोगों की मौत हो गई है। इधर ओमीक्रोन संक्रमण ने देश को नई टेंशन दे दी है।

 

यूनियन हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 7,051 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं अब तक कुल 3,42,15,977 मरीज ठीक हो चुके हैं। एक्टिव मामलों की संख्या 77,516 है। अब तक कोरोना वायरस से 4,79,133 मरीजों की मौत हो चुकी है। कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3,47,72,626 पहुंच गई है।

 

वहीं देश में ओमीक्रोन संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 358 हो गई है। महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमीक्रोन के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में 88 और दिल्ली में 67 मामले सामने आ चुके हैं। ओमीक्रोन के 358 मरीज़ों में से 114 मरीज रिकवर हो गए हैं।

 

देश में कोरोना संक्रमण के खतरे को कम करने के लिए वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है। अब तक वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,40,31,63,063 पहुंच गया है।

 

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (Indian Council of Medical Research-ICMR) के मुताबिक, 23 दिसंबर तक कुल 66,98,09,816 सैंपल टेस्ट किए गए हैं। वहीं 23 दिसंबर को 11,65,887 सैंपल टेस्ट किए हैं।

 

महाराष्ट्र

 

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,179 नए मामले सामने आए हैं और 17 लोगों की मौत हो गई है। इस दौरान 615 मरीज ठीक हुए हैं। राज्य में ओमीक्रोन के 23 नए मामले सामने आने के बाद ओमीक्रोन से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 88 हो गई है।

 

दिल्ली

 

देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 118 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान एक मरीज की मौत हो गई है और 57 मरीज ठीक हुए हैं। राज्य में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 14,42,633 है और अब तक कुल 25,103 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है।

Show comments
Share.
Exit mobile version