कोलकाता। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्रीय बजट को लोगों में असुरक्षा की भावना पैदा करने वाला करार दिया है। साथ ही एलआईसी, भारतीय रेल, एयर इंडिया और बीएसएनएल में विनिवेश के केंद्र सरकार की घोषणा को लेकर भी सवाल खड़ा किया है। शनिवार शाम मुख्यमंत्री ट्वीट कर बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
मुख्यमंत्री ने अपना ट्वीट में बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘मैं हैरान और चकित हूं कि कैसे केंद्र सरकार ने सार्वजनिक संस्थानों और विरासतों को खत्म करने की योजना बनाई है। यह सुरक्षा की भावना का अंत है। यह एक युग का भी अंत है?’ अपने ट्वीट के साथ मुख्यमंत्री ने एलआईसी, भारतीय रेल, एयर इंडिया और बीएसएनएल को ट्रेंड भी किया है।
दरअसल केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने सार्वजनिक लाभ के इन उपक्रमों में विनिवेश को बढ़ावा देने और कुछ हिस्सों को बेचने की घोषणा की है, जिसे लेकर विपक्ष हमलावर है।

Show comments
Share.
Exit mobile version