नई दिल्ली। शाहदरा जिले के ओल्ड सीमापुरी इलाके में स्थित एक मकान में आग लगने से चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में दो महिलाएं शामिल हैं। आग मंगलवार तड़के लगी। फिलहाल आग पर काबू पाने की सूचना है और पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटी है।

दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग के अनुसार, सुबह चार बजकर सात मिनट पर ओल्ड सीमापुरी के एक मकान में आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की चार गाड़ियों को भेजा गया। इसके साथ स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। हादसे में मकान के तीसरी मंजिल पर दो पुरुष और दो महिलाओं की मौत हो गई।

मृतकों की पहचान 59 वर्षीय होरीलाल, 55 वर्षीय रीना, 24 वर्षीय आशु और 18 वर्षीय रोशनी के तौर पर हुई है। होरीलाल दिल्ली के शास्त्री भवन में चपरासी का कार्य करता था। जबकि रीना एमसीडी में सफाई कर्मचारी थीं। मृतकों में शामिल आशु नौकरी की तलाश कर रहा था और रोशनी दिल्ली के सरकारी स्कूल में 12 वीं कक्षा की छात्रा थी।

बताया जा रहा है कि दम घुटने की वजह से इनकी मौत हुई है। फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये जीटीबी अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

Show comments
Share.
Exit mobile version