बीजिंग। Lockdown in China: चीन के 11 प्रांतों में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इन प्रांतों में पिछले हफ्ते 100 से अधिक कोरोना मरीज सामने आए हैं। इसे देखते हुए फिर लॉकडाउन कर दिया गया है।

रेप के आरोप में 6 महीने से फरार चल रहा विधायक का बेटा गिरफ्तार

राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के प्रवक्ता मी फेंग ने बताया कि 17 अक्टूबर से स्थानीय स्तर पर संक्रमण के कई मामले सामने आए हैं। इसके कारण संक्रमण और अधिक फैलने का खतरा बढ़ गया है। कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी ने चीन सरकार की चिंता बढ़ा दी है। इसके मद्देनजर सख्त जीरो कोविड पॉलिसी अपनाई दई है।

उल्लेखनीय है कि रविवार को चीन की राजधानी में प्रवेश प्रतिबंधों को और अधिक सख्त कर दिया गया। इसके तहत जो लोग उन क्षेत्रों से आते हैं जहां पर कोरोना के मामले अधिक हैं उन्हें कोरोना निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। साथ ही 14 दिन की स्वास्थ्य निगरानी में रहना होगा।

Show comments
Share.
Exit mobile version