NewsSamvad : चक्रवाती तूफान ‘मिचौंग’ कहर और तबाही ला सकता है। मिचौंग को लेकर 5 राज्यों को अलर्ट कर दिया गया है। वहीं 204 ट्रेनें और 70 फ्लाइट कैंसिल कर दी गई है। यह तूफान कल यानी 5 दिसंबर को दिन के 12 बजे से पहले आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के तटों से टकरा सकता है। वहीं ओडिशा, तेलंगाना, पुडुचेरी, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में रेड अलर्ट जारी किया गया है। IMD के मुताबिक, इस दरम्यान 90 से 111 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवायें चल सकती हैं। वहीं मछुआरों को समुद्र तट पर जाने से मना कर दिया गया है। तमिलनाडु में सोमवार और मंगलवार को सार्वजनिक छुट्टी घोषित कर दी गई है। केवल जरूरी सेवाएं चालू रहेगी। चेन्नई में सोमवार को जोरदार बारिश हुई। चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे पर पानी के आ जाने से उसे रात 11 बजे तक बंद कर दिया गया है। यह मिचौंग तूफान बंगाल की खाड़ी से उठा है। मिचौंग अपना असर झारखंड में भी दिखाएगा।
इसे भी पढ़ें : बकाया पैसा वापस मिले तो हो जनकल्याण का काम : सीएम हेमंत