Ranchi : चक्रवाती तूफान मिचौंग का असर झारखंड साफ दिखाई दिया। राजधानी रांची सहित राज्य के कई हिस्सों में बारिश हुई। धूप नहीं निकली। कनकनी भी बढ़ गई। मौसम विभाग ने संकेत दिये हैं कि मिचौंग तूफान का असर झारखंड में 7 दिसंबर तक रहेगा। तूफान की वजह से तेज हवा और बारिश होने के आसार हैं। तेज हवा के चलते बिजली गुल हो सकती है। सभी एरिया बोर्ड के GM को सचेत रहने को कहा गया है। रांची से खुलने वाली कुछ ट्रेन और फ्लाइट रद्द हो गई। बादल छटने के बाद ठंड बढ़ सकती है। वहीं तूफान मिचौंग ने चेन्नई और तमिलनाडू में कहर बरपा रखा है। देश के पांच राज्यों में NDRF की टीमें तैनात कर दी गई है। चेन्नई में रनवे पर पानी के आ जाने से एयरपोर्ट बंद है। वहीं कई शहर पानी-पानी है। कुछ ऐसी तस्वीरें भी वायरल हो रही है, जिसमें पानी में बहती गाड़ियों को दिखाया गया।

इसे भी पढ़ें : तूफान ‘मिचौंग’ को लेकर रेड अलर्ट पर पांच राज्य

Show comments
Share.
Exit mobile version