श्रीनगर। अनुच्छेद 370 और 35ए हटाने के बाद जम्मू-कश्मीर में नजरबंद किए गए नेताओं में से चार और नेताओं को रविवार को रिहा कर दिया गया। एमएलए हॉस्टल से रिहा गए गए इन चार नेताओं में नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के विधायक अब्दुल माजिद लारमी, गुलाम नबी भट्ट, डॉ. मोहम्मद शफी और मोहम्मद युसुफ शामिल हैं।

इससे पहले गत 17 जनवरी को भी जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने हिरासत में रखे गए एक पूर्व मंत्री सहित चार पूर्व विधायकों को रिहा किया था। इससे भी पहले पांच नेताओं को रिहा कर दिया गया था जिसमें नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता अल्ताफ कालू, शौकत गनई और सलमान सागर, पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता निजामुद्दीन भट्ट और मुख्तार बंध शामिल थे।अब कश्मीर घाटी में हिरासत में केवल 17 नेता ही बचे हैं जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती भी शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि गत 5 अगस्त को मोदी सरकार के अनुच्छेद 370 और 35ए हटाने के बाद विपक्षी पार्टियों के लगभग 500 नेताओं को हिरासत में लिया गया था या फिर उन्हें नजरबंद कर दिया गया था।

Show comments
Share.
Exit mobile version