कुन्नूर/नई दिल्ली। तमिलनाडु के कुन्नूर के नीलगिरी के जंगलों में भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर क्रैश के बाद का मंजर काफी दर्दनाक था। दुर्घटना की खबर मिलते ही बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचा था। हेलिकॉप्टर के मलबे से बचावकर्मियों ने दो लोगों को जिंदा निकाला था। इसमें एक सीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) भी थे। जब बचाव दल के सदस्य जनरल रावत को बाहर निकाल रहे थे तो उन्होंने धीरे से अपना नाम बताया था।

दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे बचाव दल के सदस्य एनसी मुरली ने बताया कि हमने दो लोगों को जिंदा बचाया था। जिनमें जनरल रावत भी थे। उन्होंने बताया कि सीडीएस ने हिंदी में धीमे स्वर में अपना नाम बोला था। मैं जनरल बिपिन… बचावकर्मी तुरंत उन्हें अस्पताल लेकर भागे। लेकिन शरीर के निचले हिस्से में गहरे जख्म के कारण देश का यह वीर सपूत सदा के लिए सो गया।

उन्होंने बताया कि जनरल रावत के शरीर के निचला हिस्सा बुरी तरह जल गया था और काफी जख्म थे। उन्हें बेडशीट में लपेटकर हम एंबुलेंस में ले गए। हालांकि अस्पताल ले जाते वक्त उनकी मौत हो गई।

घटनास्थल का दौरा करने वाले नीलगिरी में स्वास्थ्य सेवा के संयुक्त निदेशक (Joint Director of Health) डॉ. एस पलनीसामी ने बताया कि ज्यादातर शव मलबे में दबे हुए थे। आग पर काबू पाना मुश्किल था।

Show comments
Share.
Exit mobile version