रायपुर। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ने वेतन विसंगति के मुद्दे पर पुरे प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में 11 दिसम्बर से पूर्ण तालाबंदी का ऐलान किया है । सरकार ने इस मामले लेकर जहां एक ओर तीन अधिकारियों की एक कमेटी जरूर बनाई पर तीन माह बीत जाने के बाद भी राज्य सरकार को इसने रिपोर्ट नहीं दी है।

प्रदेश सरकार द्वारा गठित अंतर्विभागीय कमिटी के साथ सहायक शिक्षक फेडरेशन की अंतिम बैठक 04 सितम्बर को हुई है । जिसमें कोई फैसला नहीं हो सका। शिक्षा सचिव कमलप्रीत ने 17 दिसम्बर तक रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपने की बात कही है ।

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन नए रणनीति के तहत 11 दिसम्बर से अनिश्चितकालीन आंदोलन कर रही है। फेडरेशन के पदाधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार 11 एवं 12 दिसम्बर को ब्लाक मुख्यालय में धरना प्रदर्शन करेंगे। वही 13 दिसम्बर को विधान सभा घेराव का प्रस्ताव है उसके बाद 14 दिसम्बर से राजधानी रायपुर में पुरे प्रदेश भर के सहायक शिक्षक मांग पूरी होने तक आंदोलन में बैठेंगे।

सहायक शिक्षक फेडरेशन का एक अन्य समूह 06 दिसम्बर से अनिश्चित कालीन धरने पर है। आज राजधानी रायपुर में धरने पर सिर्फ 5 – 6 सहायक शिक्षक ही दिखाई दिए। प्रदेश में सहायक शिक्षक सहित कई शिक्षक संगठन लगभग एक ही मांग को अलग – अलग मंच के माध्यम से रख रहे है।

Show comments
Share.
Exit mobile version