नई दिल्ली। भारत में कोरोना को लेकर अच्छी खबर है। रिकवरी रेट करीब-करीब 70 फीसदी हो गया है। कोरोना संक्रमण से अब तक 15 लाख लोग ठीक होकर अपने घर चले गए है। बीते 24 घंटे में 54,859 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं जो एक दिन में कोरोना से रिकवरी का रेकॉर्ड है। संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या ऐक्टिव केसों की संख्या से 9 लाख से ज्यादा है। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी।

वहीं कोरोना के कुल केसों की संख्या 22.15 लाख से ज्यादा हो चुकी है। फिलहाल 6.34 लाख से ज्यादा कोरोना केस ऐक्टिव हैं। 15.35 लाख से ज्यादा लोग इससे ठीक हो चुके हैं। अबतक 44,386 लोगों को इस वायरस की वजह से जान गंवानी पड़ी है।

Show comments
Share.
Exit mobile version