नई दिल्ली।  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार ने 5,000 हेल्थ अस्टिटेंट तैयार करने की एक बहुत महत्त्वाकांक्षी योजना बनाई है। जिसमें 5,000 युवाओं को 2-2 हफ़्ते की ट्रेनिंग दी जाएगी, आईपी यूनिवर्सिटी ये ट्रेनिंग दिलवाएगी।

साथ ही दिल्ली के 9 बड़े मेडिकल इंस्टीट्यूट में बेसिक ट्रेनिंग दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ये 5,000 हेल्थ अस्टिटेंट डॉक्टर और नर्स के अस्टिटेंट के रूप में काम करेंगे।

17 जून से इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है और 28 जून से इनकी ट्रेनिंग शुरू होगी। इसके लिए 12वीं कक्षा पास लोग योग्य हैं। आवेदनकर्ताओं की उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर लोगों को ट्रेनिंग दी जाएगी।

उनका कहना है कि कोरोना के संभावित खतरों से तैयार रहने के लिए यह योजना बनायी गयी है।

इसके तहत युवाओं को ऑक्सीजन नापने, मास्क लगाने, वैक्सीन लगाने की ट्रेनिंग दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं प्रार्थना करता हूं कि दिल्ली में थर्ड वेब आए ही नहीं लेकिन अगर आती है तो हम इसका मुकाबला मजबूती के साथ करेंगे।

Show comments
Share.
Exit mobile version