नई दिल्ली। अब ग्राहकों को हर साल सिर्फ 20 पन्ने की चेकबुक (Cheque Book) ही निशुल्क मिलेंगी. उसके बाद प्रत्येक चेक के लिए 5 रुपये का भुगतान करना होगा.
भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (IDBI Bank) ने अपने कस्टमर्स के लिए नया नोटिफिकेशन (New Notification) जारी किया है, जिसमें 1 जुलाई से लागू होने वाले नए नियमों के बारे में जानकारी दी गई है.

बैंक ने एक नोटिस में कहा कि, ‘सेविंग अकाउंट (Saving Account) के तहत आने वाले कस्टमर्स पर नए नियम लागू नहीं होंगे, और उन्हें एक साल में निशुल्क असीमित चेक मिलते रहेंगे.’

इसके अलावा बैंक ने नकद जमा (होम और नॉन-होम) के लिए मुफ्त सुविधा को अर्द्धशहरी और ग्रामीण शाखाओं में मौजूदा 7 और 10 से घटाकर क्रमश: 5-5 कर दिया है.
इसी प्रकार सुपरन बचत जमा खातों में भी अर्धशहरी और ग्रामीण इलाकों में निशुल्क लेनदेन को मौजूदा क्रमश 10 और 12 से कम करके प्रत्येक के लिए 8 कर दिया है.

Show comments
Share.
Exit mobile version