New Delhi : एक बाप ने मामूली कहासुनी के दौरान सौतेले बेटे को छुरा मारकर मौत के घाट उतार दिया। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वारदात को जामिया नगर इलाके में अंजाम दिया गया। मृतक की पहचान 25 साल के मोहम्मद उस्मान के रूप में हुई है। वहीं जामिया नगर थाना पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर संदेही गुनहगार बाप को गिरफ्तार कर लिया है। बाप का नाम भूरा कुरैशी बताया गया। उसकी उम्र करीब 75 साल है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल छुरा को भी बरामद कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

पुलिस के मुताबिक, उस्मान परिवार के साथ जामिया इलाके में रहता था। वह सिलाई का काम करता था। परिवार में एक भाई, मां मोबिना और सौतेली बहन है। मोबिना के पहले पति से दो बेटे और आरोपित से एक 13 साल की बेटी है। पुलिस को दिए बयान में मोबिना ने बताया कि सोमवार सुबह 10 बजे उस्मान और पिता भूरा कुरैशी के बीच घर में काम को लेकर लफड़ा हो गया। बात बिगड़ती चली गई और भूरा कुरैशी ने किचन में रखा छुरा उठाया और उस्मान पर वार कर दिया।

इल्जाम है कि भूरा कुरैशी ने उस्मान की छाती पर ताबड़तोड़ वार किया। वह लहूलुहान हो वहीं जमीन पर गिर पड़ा। खून सेलथपथ अपने बेटे उस्मान को देख मां मोबिला का कलेजा फट गया। वह किसी तरह उस्मान को लेकर अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से ही मामले की सूचना पुलिस को दी गई। जामिया नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, जहां मोबिना ने पुलिस को झगड़े के बारे में बताया।
पुलिस ने मोबिना के बयान पर हत्या का केस दर्ज कर संदेही गुनहगार भूरा कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया।

इसे भी पढ़ें : ऐश-मौज करना था तो तोड़ डाला दुकान का ताला

Show comments
Share.
Exit mobile version