नई दिल्ली। तबलीगी जमात का दिल्ली स्थित निजामुद्दीन मर्कज देश में कोरोना वायरस के नए हॉटस्पॉट के तौर पर उभरा है। यहां जमात में हिस्सा लेने आए लोगों के जरिए देश के तमाम हिस्सों में कोरोना संक्रमण के केस सामने रहे हैं। हालांकि, जब स्वास्थ्य मंत्रालय से इस बारे में सवाल हुआ तो अधिकारी ने दो टूक कहा कि यह वक्त कमियां ढूंढने का नहीं, बल्कि हालात को नियंत्रित करने के लिए जरूरी कदम उठाने का है।

अभी गलती ढूंढने पर नहीं, जान बचाने पर फोकस

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देश में कोरोना वायरस संक्रमण के हालात के बारे में जानकारी दी। निजामुद्दीन में जमात के मर्कज से कोरोना के फैलाव के बारे में पूछने पर हेल्थ मिनिस्ट्री में जॉइंट सेक्रटरी लव अग्रवाल ने बताया कि यह वक्त कमियां ढूंढने का नहीं है। उन्होंने कहा, ‘जहां तक निजामुद्दीन एरिया की बात है, हमें यह समझने की जरूरत है कि यह कमियां ढूंढने का वक्त नहीं है। हमारे लिए यह महत्वपूर्ण है कि जिन भी एरिया में हमें कोरोना के केस मिल रहे हैं, वहां उसके फैलाव को रोकने के लिए कदम उठाए जाएं।

Show comments
Share.
Exit mobile version