नई दिल्ली. देश में अबतक 1441 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गये हैं। इस तरह कोरोना संक्रमण ने 28 राज्यों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। झारखंड में कोरोनावायरस संक्रमण का पहला मामला सामने आया है। राज्य के स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने कहा- मलेशिया की एक नागरिक की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। उसे रांची के हिंदपीडी इलाके से खेल गांव में बनाए गए आइसोलेश सेंटर में भेज दिया गया है।
उधर, देश में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 94 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से सबसे ज्यादा 19 संक्रमित मध्यप्रदेश में मिले हैं। इसके बाद आंध्रप्रदेश में 17, राजस्थान में 14, महाराष्ट्र में 10, तमिलनाडु-कर्नाटक में 7-7, जम्मू-कश्मीर में 6, उत्तरप्रदेश में 5, गुजरात में 3, बंगाल में 4 और बिहार-झारखंड में 1-1 पॉजिटिव मिला। इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1 हजार 441 हो गई है। ये आंकड़े covid19india.org वेबसाइट के अनुसार हैं। सरकार के आंकड़ों में अभी संक्रमितों की संख्या 1 हजार 251 है। इनमें से 101 ठीक हो गए हैं।
20 हजार रेलवे कोच आइसोलेशन वार्ड में बदले
कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप से निपटने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। रेलवे ट्रेन के 20 हजार डिब्बों को आइसोलेशन कोच में बदल रहा है। मंत्रालय का कहना है कि इससे 3 लाख 20 हजार बेड उपलब्ध होंगे। पांच रेलवे जोन पहले ही इसका प्रोटोटाइप बना चुके हैं।