नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को लेकर विभिन्न हाईकोर्ट में लंबित याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर करने की मांग करने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की है। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने आज इस याचिका को चीफ जस्टिस एसए बोब्डे की अध्यक्षता वाली बेंच के समक्ष मेंशन करते हुए जल्द सुनवाई की मांग की। तब चीफ जस्टिस ने इस याचिका पर 10 जनवरी को सुनवाई करने का आदेश दिया।
कोर्ट ने कहा कि पहली नजर में हमारा मानना है कि इस मामले पर हाईकोर्ट विचार करें। अगर हाईकोर्ट्स की राय में अंतर होता है तो सुप्रीम कोर्ट विचार करें। तब तुषार मेहता ने कहा कि विभिन्न हाईकोर्ट की राय अलग-अलग हो सकती है, इसलिए समस्या पैदा हो सकती है।
Show
comments