गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके में मेडिकल फैक्ट्री में आग लग गयी. हादसे के समय कंपनी में 20 से ज्यादा लोग मौजूद थे. केमिकल से भरे ड्रम में धमाके के चलते आग पूरी फैक्ट्री में तेजी से फैल गई. बाहर निकलते- निकलते 14 लोग आग की चपेट में आकर झुलस गए. दमकल विभाग की टीम और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, कई एम्बुलेंस को भी बुलाया गया. सभी घायलों का गाजियाबाद और दिल्ली के अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है. जिनमें से कुछ घायलों की हालत बेहद गम्भीर बताई जा रही है. वही हादसे की गम्भीरता को देखते हुए गाजियाबाद एस एस पी कलानिधि नैथानी और गाजियाबाद डीएम अजय शंकर पांडेय भी मौके पर पहुंचे. आग पर काबू पाने में करीब 4 घंटे लग गए.

Show comments
Share.
Exit mobile version