हजारीबाग। सार्वजनिक सेवा की अहमियत के मद्देनजर शुक्रवार को सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत सीमा सुरक्षा बल मेरू की ओर से दारू प्रखंड के कवालू स्थित मॉडल आंगनबाड़ी सह नर्सरी स्कूल केन्द्र में हजारीबाग स्थित एचएमसीएच के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उदघाटन बावा अध्यक्ष डॉ प्रेमा गांधी के हाथों किया गया।
इस चिकित्सा शिविर में 220 पुरूष, 450 महिलाएं व 280 बच्चों सहित कुल 950 लोगों की स्वास्थ्य की जांच की गई, जिसमें चिकित्सा जांच के आलावा मधुमेह, रक्तचाप सहित अन्य जांच शामिल है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एसडे ने साफ-सफाई व कोविड-19 प्रोटोकॉल और उसकी रोकथाम के विशेष पहलुओं और बचाव के तरीकों से लोगों को अवगत कराया।
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए टीसी एण्ड एस के महानिरीक्षक रवि गांधी ने कहा की प्रत्येक वर्ष सीमा सुरक्षा बल सदर अस्पताल के सहयोग से जरूरी गावों को चिन्हित कर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन करता है ताकि जरूरतमंदों को आवश्यक मदद उनके नजदीक दी जा सके। इस मुहिम में शामिल होने के लिए उन्होनें सभी मीडियाकर्मियों का आभार प्रकट किया।
बावा अध्यक्षा डॉ प्रेमा गांधी ने उम्मीद ज़ाहिर करते हुए कहा कि सरकार की ओर से चलाए जा रहे कोरोना महामारी टीकाकरण अभियान से संबंधित फैली भ्रान्तीयों को दूर करने में प्रहरी संगनियों की जन चेतना मुहिम सार्थक सिद्ध होगी। मौके पर सभी प्रहारी संगनियों के अलावा महानिरीक्षक रवि गांधी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एसडे, डॉ रमेश, डॉ आरएन मांझी, सीमा सुरक्षा बल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, डॉ सुमित्रा मांझी, डॉ एसके राजन, डॉ मुकेश कुमार, मुखिया विनोद यादव मौजूद रहे और जांच शिविर में अहम भूमिका निभाई।