मेघालय। मेघालय में एक भीषण हादसा हुआ है. तूरा से शिलॉन्ग जा रही एक बस रिंगडी नदी में गिर गई. दुर्घटना में अब तक छह यात्रियों के मारे जाने की खबर है. यह हादसा देर रात 12 बजे हुआ है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अन्य यात्रियों को बचाने के लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस ने अभी तक पांच लोगों के मरने की पुष्टि की है. हालांकि गैर आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक छह लोगों की मौत हो गई है. घायलों को विलियमनगर और तूरा के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
मीडिया खबरों के मुताबिक चार शवों को नदी में निकाला गया है जबकि दो शव अभी भी बस के अंदर फंसी हुए हैं. पुलिस के अनुसार 16 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह हादसा नॉन्गश्राम पुल पर हुआ है, जो ईस्ट गारो हिल्स और वेस्ट खासी हिल्स जिले की सीमा है.
बस में सवार थे 21 यात्री
ईस्ट गारो हिल्स पुलिस के मुताबिक मेघालय ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन की बस 21 यात्रियों को लेकर जा रही थी. राजधानी से करीब 185 किलोमीटर की दूरी पर यह हादसा हुआ है. जानकारी मिलने के बाद से ही बचाव और इमरजेंसी सर्विस की टीम मौके पर पहुंच गई है और बचाव अभियान जारी है.
लापता लोगों की तलाश जारी
ईस्ट गारो हिल्स के डिप्टी कमिश्नर स्वपनिल तेम्बे ने कहा है कि दो यात्री अभी भी लापता हैं, उनकी तलाश जारी है. उम्मीद है कि जल्द ही हम उन्हें ढूंढ लेंगे. बस में सवार यात्रियों में से 9 तूरा से थे जबकि 12 यात्री विलियमनगर से हैं. यात्रियों के परिजनों को ज्यादा जानकारी के लिए ईस्ट गारो हिल्स पुलिस कंट्रोल रूम से संपर्क करने को कहा गया है.