नई दिल्ली। देश के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. खासकर पहाड़ी इलाकों में तेज बारिश ने स्थिति को बेहद खराब कर दिया है.  हिमाचल प्रदेश  के कांगड़ा जिले में बादल फटने  के कारण जमकर तबाही हुई. यहां मैक्लोडगंज के पास भागसुनाग से सामने आई तस्वीरें खौफनाक मंजर को बयां कर रही हैं कि कैसे पानी के तेज बहाव में गाड़ियां बहकर निकल रही है. कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं और लोगों में दहशत का माहौल है.

इसके अलावा जम्मू, उत्तरखंड में तेज बारिश का सिलसिला जारी है, प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि पार्किंग में खड़ी गाड़ियां पानी के तेज बहाव में बह रही हैं. लोग सड़क के किनारे खड़े होकर इस घटना का वीडियो बना रहे हैं और खुद को तेज पानी के बहाव से खुद को बचाने की कोशिश में जुटे हैं. सोमवार तड़के से हो रही भारी बारिश से जिला का जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है.

बता दें, बादल फटने से नदियों में पानी काफी बढ़ गया है जिसके कारण नदियां उफान पर हैं, ऐसे में नदियों के आसपास बसे सभी गांवों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. जिले में कई सड़के भूस्खलन होने से की वजह से बंद हो गई हैं. बताया जा रहा है कि हिमाचल पथ परिवार निगम की कुछ  बसें फंसी हुई हैं. जिन्हें निकालने के लिए प्रशासन की तरफ से काम शुरू कर दिया गया है.

बीते दिन मौसम ने कई राज्यों में जमकर तबाही मचाई है. हिमाचल प्रदेश में बादल फटा, वहीं कई जगह तेज बारिश हुई. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में भी बादल फटने के कारण कई गांवों को नुकसान पहुंचा है. मौसम विभाग ने का अनुमान है कि मंगलवार तक जिले में भारी बारिश की संभावना है, जिसे लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. ऐसे में स्थानीय लोगों और पर्यटकों से आग्रह किया गया है कि वो नदी नालों के पास न जाएं.

हिमाचल में सबसे ज्यादा बारिश पीछले 24 घंटे में कांगड़ा जिले में हुई है. यहां पर पालमपुर में 155 पानी बरसा है. वही, धर्मशाला में 119 एमएम, मनाली में 51 एमएम, कांगड़ा में 64 एमएम, कुल्लू के भुंतर में 51 एमएम, शिमला में 10 एमएम, चंबा के डलहौजी में 48 एमएम बारिश हुई है.

हिमाचल में ब्यास, पार्वती, सरवरी खड्ड सहित जिला के नदी नाले पूरी तरह से उफान पर हैं. मानसून की पहली बरसात में ही कुल्लू शहर पानी-पानी हो गया है. हर तरफ पानी पानी नजर आ रही है. जिसकी वजह से लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. इसके अलावा तेज बारिश ने जम्मू शहर में तबाही मचाई है. पिछले 24 घंटे में भारी बारिश जारी है बताया जा रहा है कि 32 साल बाद शहर में ऐसी बारिश देखने को मिली है. इधर कश्मीर घाटी के गांदरबल में बादल फटने से कई घरों में पानी घुस गया है.  राहत एवं बचाव का कार्य जारी है.

उत्तरखंड के कई इलाकों में तेज बारिश की वजह से ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है. भूस्खलन, चट्टान खिसकने व सड़क मार्ग अवरुद्ध होने की चेतावनी देते हुए यात्रा के समय भरपूर एहतियात बरतने की सलाह दी है.

 

Show comments
Share.
Exit mobile version