वॉशिंगटन| अमेरिका द्वारा स्वीकृत टीके फाइजर, मॉडर्ना, जेएंडजे बी.1.617 नाम के इस स्वरूप के खिलाफ भी प्रभावी हैं| इस हफ्ते की शुरुआत में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा था कि भारत में पिछले साल पहली बार सामने आया कोरोना वायरस का बी.1.617 वैरिएंट 44 देशों में पाया गया है और यह ‘स्वरूप चिंताजनक’ है | डब्ल्यूएचओ ने कहा कि बी.1,617 में संक्रमण फैलाने की दर अधिक है|
अमेरिका ने फाइजर, मॉडर्ना और जॉनसन एंड जॉनसन जैसे जिन कोविड-19 रोधी टीकों को मंजूरी दी है, वे भारत में मौजूद कोरोना वायरस के बी.1.617 वैरिएंट के खिलाफ प्रभावी हैं|
Show
comments