मेलबर्न| हाल के दिनों में इजरायल में प्‍लेग के कई मामले सामने आए हैं। टीवी चैनल एबीसी के पत्रकार लूसी ठाकरे ने चूहों की बारिश के वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि बड़ी संख्‍या में चूहे अनाज के साथ गोदाम के अंदर से गिर रहे हैं। हालत यह हो गई कि फर्श के ऊपर चूहों का अंबार लग गया। इस दौरान कई चूहे भागने में सफल रहे लेकिन जो बच गए वे मरे हुए चूहों के शव के नीचे दब गए।

दरअसल, देश में प्‍लेग के खतरे को देखते हुए किसान मांग कर रहे हैं कि सरकार चूहों के खात्‍मे के लिए काम करे। सूखे की मार झेल रहे ऑस्‍ट्रेलिया के किसानों की उम्‍मीद बंधी थी कि अच्‍छी बारिश के बाद उनकी कमाई होगी लेकिन चूहों ने उनके सपनों पर पानी फेर दिया है। किसान अब सरकार से वित्‍तीय पैकेज की मांग कर रहे हैं।

 

Show comments
Share.
Exit mobile version