प्रयागराज। लॉकडाउन के 12वें दिन रविवार की सुबह प्रयागराज में चाय की दुकान पर जमातियों को लेकर हुई कहासुनी में  मोहम्मद सोनू उर्फ शानू ने लोटन निषाद (24) नामक एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश पर हत्यारोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत कार्रवाई की जाएगी। घटना के तुरंत बाद ही वहां मौजूद लोगों ने मुख्य आरोपी को पकड़ लिया था और उसे पुलिस के हवाले कर दिया था। दूसरे आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। घटना को लेकर इलाके में जबरदस्त तनाव है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना के आरोपियों पर हत्या के साथ ही एनएसए के तहत कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं। साथ ही मृतक के परिवार को पांच लाख रुपये की मदद देने की घोषणा की है। पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर शानू उर्फ सोनू, उसके पिता कादिर और आठ अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। इसके साथ ही एसएसपी ने लापरवाही बरतने के आरोप में करेली के प्रभारी थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया है।

घटना के बाद मौके पर तनाव को देखते हुए पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। पुलिस ने मृतक के बड़े भाई बिरजू की तहरीर पर शानू उर्फ सोनू, उसके पिता कादिर और 8 अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। प्रभारी थाना अधिकारी को लाइन हाजिर करने के साथ ही थाने में नए इन्स्पेक्टर की तैनाती की गई और इलाके में सख्ती बढ़ा दी गई है।

Show comments
Share.
Exit mobile version