लखनऊ। सिंगर कनिका कपूर का छठा कोरना टेस्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें संजय गांधी पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस लखनऊ से छुट्टी दी जा चुकी है।
पांचवीं रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद बताया गया था कि टेस्ट में कोरोना के लक्षण नहीं पाए जाने के बावजूद कनिका अभी पीजीआई में ही रहेंगी, जब तक उनका अगला टेस्ट निगेटिव नहीं आ जाता। इससे पहले जब चौथी बार कनिका के टेस्ट पॉजिटिव आए थे तब कहा जा रहा था कि फैमिली ने उन्हें लखनऊ से एयरलिफ्ट कराने की डिमांड की है और वे लोग चाहते हैं कि कहीं और उनका इलाज हो। इस बीच हॉस्पिटल से लगातार ऐसी खबरें आती रही हैं कि कनिका के इलाज में जो बेस्ट किया जा सकता है वह किया जा रहा है।
पांचवीं टेस्ट नेगेटिव आने के बाद संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के डायरेक्टर डॉक्टर आरके धीमान ने बीते दिनों कहा था कि कनिका कपूर में अब कोई लक्षण नहीं दिख रहे, उनकी तबीयत पहले से स्थिर और अच्छी है। वह सामान्य रूप से भोजन ले रही हैं।
कनिका कपूर होली से पहले लंदन से मुंबई लौटीं, इसके दो दिन बाद वह लखनऊ गईं और उन्होंने कई लोगों के साथ पार्टी की। तबीयत खराब लगने पर उन्होंने टेस्ट करवाया तो वह COVID-19 पॉजिटिव निकलीं। इसके बाद उनके टच में आए लोगों में दहशत हो गई। कनिका कपूर की लापरवाही को लेकर उत्तर प्रदेश में उन पर कई एफआईआर भी दर्ज की गई।
यहां बताते चलें कि कनिका के लिए अभी मुश्किलें खत्म नहीं हुई हैं। दरअसल कोरोना टेस्ट को लेकर पॉजिटिव पाए जाने से पहले उनपर कुछ केस दर्ज किए जा चुके हैं। कनिका पर आरोप है कि विदेश से लौटने के बाद कोरोना पॉजिटिव पाई गईं और इस दौरान अपनी डीटेल छिपाने और आइसोलेशन के बजाय उन्होंने कई बड़ी पार्टियों में हिस्सा लिया।